वामदल का राज्यव्यापी प्रदर्शन 21 को
रांची . जन मुद्दों को लेकर वाम दल संयुक्त रूप से 21 जुलाई को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. माकपा कार्यालय में हुई संयुक्त बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वर्तमान सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, श्रम कानून, खनन अधिनियम की आलोचना की गयी. वक्ताओं ने कहा कि विस्थापन के अलावा नागरिकों के अधिकारों […]
रांची . जन मुद्दों को लेकर वाम दल संयुक्त रूप से 21 जुलाई को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. माकपा कार्यालय में हुई संयुक्त बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वर्तमान सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, श्रम कानून, खनन अधिनियम की आलोचना की गयी. वक्ताओं ने कहा कि विस्थापन के अलावा नागरिकों के अधिकारों पर हमला हो रहा है. सरकारी स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति में विलंब हो रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं को निजी हाथों में दिया जा रहा है. बैठक में माले नेता अरुण पांडेय के हत्या की निंदा की गयी. बैठक में माले के जनार्दन प्रसाद, सुखदेव प्रसाद, माकपा के गोपीकांत बख्शी, राजेंद्र सिंह मुंडा, प्रकाश विप्लव, प्रफुल्ल लिंडा, सुफल महतो, एसयूसीआइ के रॉबिन, सिद्धेश्वर सिंह, मासस के हलधर महतो, सुशांत मुखर्जी, भाकपा के अजय सिंह, आरएसपी के राधाकांत झा भी मौजूद थे.