गोल्डेन ट्रायंगल के लिए आइडीएफसी बनायेगा डीपीआर

तकनीकी टीम कर रही है सर्वे-आठ माह में डीपीआर सौंपने को कहारांची . रांची-धनबाद-जमशेदपुर गोल्डेन ट्रायंगल सड़क निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी आइडीएफसी को दी गयी है. स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड (साज) की ओर से इसके लिए डीपीआर बनवाया जा रहा है. कंपनी को आठ माह में डीपीआर सौंपने को कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:04 PM

तकनीकी टीम कर रही है सर्वे-आठ माह में डीपीआर सौंपने को कहारांची . रांची-धनबाद-जमशेदपुर गोल्डेन ट्रायंगल सड़क निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी आइडीएफसी को दी गयी है. स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड (साज) की ओर से इसके लिए डीपीआर बनवाया जा रहा है. कंपनी को आठ माह में डीपीआर सौंपने को कहा गया है. फिलहाल कंपनी की तकनीकी टीम सर्वे कर रही है. एलाइनमेंट (रूट) के सारे ऑप्शन पर विचार किया जा रहा है. एलाइनमेंट तय होने के बाद जमीन का सर्वे किया जायेगा. यह देखा जायेगा कि एलाइनमेंट उपयुक्त है या नहीं. इसमें कितनी जमीन सरकारी व कितनी रैयतों की पड़ेगी. इसके अधीन पड़नेवाले वन भूमि की स्थिति पर भी रिपोर्ट तैयार की जायेगी, यानी कंपनी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपेगी. उसके आधार पर सड़क निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version