पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर शुरू
तोरपा. औद्योगिक विकास कार्यक्रम के तहत वीर बुरू विकास केंद्र द्वारा एफबीटीआरएस बेंगलुरु के सहयोग से नगर भवन तोरपा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है. सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ़ शिविर में लोगों को स्वरोजगार के लिए मोबाइल मरम्मत, ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण दिया गया़ प्रशिक्षक भूपति दा […]
तोरपा. औद्योगिक विकास कार्यक्रम के तहत वीर बुरू विकास केंद्र द्वारा एफबीटीआरएस बेंगलुरु के सहयोग से नगर भवन तोरपा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है. सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ़ शिविर में लोगों को स्वरोजगार के लिए मोबाइल मरम्मत, ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण दिया गया़ प्रशिक्षक भूपति दा द्वारा प्रशिक्षण में शामिल लोगों को एसआइवी एड्स के कारण व बचाव के बारे भी बताया. कार्यक्रम का संचालन रेणु कुमारी व भारती कुमारी ने किया़ मौके पर उप प्रमुख अनिल भगत, संस्था के सचिव जलेश्वर नाग, सोहद्री कुमारी, शिवकुमार व विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे.