एजेएसएस की भूख हड़ताल शुरू

आंदोलन : मजदूरों की समस्याओं लेकर आगे आया संघपिपरवार. अखिल झारखंड श्रमिक संघ (एजेएसएस) पिपरवार के कार्यकर्ता ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय पिपरवार के सामने सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. बिनोद सिंह के नेतृत्व मंे भूख हड़ताल पर बैठे 12 कार्यकर्ताओं के साथ कई मजदूर भी शामिल हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:04 PM

आंदोलन : मजदूरों की समस्याओं लेकर आगे आया संघपिपरवार. अखिल झारखंड श्रमिक संघ (एजेएसएस) पिपरवार के कार्यकर्ता ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय पिपरवार के सामने सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. बिनोद सिंह के नेतृत्व मंे भूख हड़ताल पर बैठे 12 कार्यकर्ताओं के साथ कई मजदूर भी शामिल हुए. वे बचरा साइडिंग में टीसीपीएल कंपनी के अधीन कार्यरत 40 ठेका मजदूरों को सीआइएल हाइ पावर कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप मजदूरी, बैंक के माध्यम से मजदूरी भुगतान, परिचय पत्र, निर्धारित फार्म में हाजिरी बनाने, पीएफ नंबर मुहैया कराने के साथ ही जूता, टोपी, माइनिंग शू जैसी अन्य सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में एजेएसएस द्वारा कई बार प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बावजूद प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने के बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी गयी थी. बिनोद सिंह ने बताया जब तक मजदूरों की मांग पूरी नहीं होती, भूख हड़ताल जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version