रांची के असीम सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में चयन

देश भर से चयनित कुल 10 विद्यार्थियों में शामिल हैं असीमबांग्ला विभाग के पूर्व अध्यक्ष व ज्योतिष डॉ एनके बेरा के पुत्र हैंबीआइटी जयपुर से बीएससी की डिग्री हासिल की हैजयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इनकी लघु फिल्म का हुआ है प्रदर्शनमुख्य संवाददाता @ रांचीरांची के असीम बेरा का चयन सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:04 PM

देश भर से चयनित कुल 10 विद्यार्थियों में शामिल हैं असीमबांग्ला विभाग के पूर्व अध्यक्ष व ज्योतिष डॉ एनके बेरा के पुत्र हैंबीआइटी जयपुर से बीएससी की डिग्री हासिल की हैजयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इनकी लघु फिल्म का हुआ है प्रदर्शनमुख्य संवाददाता @ रांचीरांची के असीम बेरा का चयन सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट कोलकाता में हुआ है. इनका चयन एडिटिंग के लिए हुआ है. देश भर से कुल 10 विद्यार्थियों का ही चयन इस कोर्स के लिए हुआ है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा संचालित इस इंस्टीट्यूट में असीम के तीन वर्ष के कोर्स का खर्चा केंद्र सरकार उठायेगी. असीम बेरा रांची विवि स्नातकोत्तर बांग्ला विभाग के पूर्व अध्यक्ष व ज्योतिष डॉ एनके बेरा व मां डॉ यशेादा बेरा के पुत्र हैं. इनकी दो लघु फिल्म बिस्कुट व केतली पहले ही जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी हैं. आरंभ से ही फिल्म व संगीत के शौकीन असीम ने बीएससी बीआइटी जयपुर से की है. इस वर्ष इनका चयन किट्स विवि में एमबीए सहित जामिया मिलिया विवि में विजुएल इफेक्ट एंड एनिमेशन कोर्स के लिए हुआ है. हालांकि असीम सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में दाखिला लेंगे. असीम बताते हैं कि इस संस्थान में नामांकन लेने के कई दौर के कठिन परीक्षा से गुजरना होता है. कुल छह स्टेप हैं. लिखित परीक्षा के बाद दो बार तो साक्षात्कार ही लिया जाता है. लिखित परीक्षा 10 मई 2015 को ली गयी थी. इसके साथ- साथ दो ओरिएंटेशन उत्तीर्ण होना होता है. असीम अपनी इस सफलता से काफी खुश है. उनका कहना है कि वह एडिटिंग के इस क्षेत्र से आगे बहुत कुछ कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version