दो सितंबर से उड़ेगा हज यात्रियों का विमान
तसवीर : ट्रैक पर है राजकुमार रांची : दो सितंबर से हज यात्रियों का विमान जेद्दा के लिए उड़ान भरेगा. इस बार डायनमिक की जगह सऊदी अरब के विमान से हज यात्रियों को ले जाया जायेगा. मालूम हो कि पिछले बार उन्हें डायनमिक से ले जाया गया था. उसकी व्यवस्था से हज यात्री व उनके […]
तसवीर : ट्रैक पर है राजकुमार रांची : दो सितंबर से हज यात्रियों का विमान जेद्दा के लिए उड़ान भरेगा. इस बार डायनमिक की जगह सऊदी अरब के विमान से हज यात्रियों को ले जाया जायेगा. मालूम हो कि पिछले बार उन्हें डायनमिक से ले जाया गया था. उसकी व्यवस्था से हज यात्री व उनके परिजन खफा थे. यह जहाज न सिर्फ बड़ा है बल्कि कई सुविधायुक्त भी है. दो सितंबर को रांची से हज यात्रियों का काफिला दिन के साढ़े दस बजे उड़ेगा. यहां से 12 सितंबर तक उनका काफिला जायेगा और वापसी दस अक्तूबर से शुरू होगी. इसका समापन 24 अक्तूबर को होगा. सऊदी एयरलाइंस की ओर से यह समय सारणी दी गयी है. उम्मीद है कि जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल जायेगी. राज्य हज कमेटी के अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय हज कमेटी से कोई कागज नहीं मिला है.