डिजीटल लॉकर से छात्र-छात्राओं को मिलेगा फायदा : वर्णवाल

वरीय संवाददाता, रांचीराज्य के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा है कि डिजिटल लॉकर से झारखंड में पढ़ रहे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. विद्यार्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को एक जगह सहेज कर रख सकते हैं. संस्थानों और कंपनियों में नौकरी के आवेदन के लिए अब प्रमाण पत्रों की हार्ड कॉपी ले जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:04 PM

वरीय संवाददाता, रांचीराज्य के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा है कि डिजिटल लॉकर से झारखंड में पढ़ रहे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. विद्यार्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को एक जगह सहेज कर रख सकते हैं. संस्थानों और कंपनियों में नौकरी के आवेदन के लिए अब प्रमाण पत्रों की हार्ड कॉपी ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी. आधार नंबर के जरिये खुले लॉकर से प्रमाण पत्रों की जांच नियोक्ता कंपनी कर सकती है. वह सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में बेस्ट आइटी प्रैक्टिस इन डिफरेंट गवर्नमेंट ऑरगेनाइजेशन विषयक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. सुरक्षा की दृष्टि से डिजिटल लाकर काफी महत्वपूर्ण है. डिजिटल इंडिया सप्ताह में समाज में सूचना तकनीक का ज्ञान और बढ़ाना है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में नियोजन के नये अवसर भी प्रदान करना है. कार्यशाला के दौरान आइटी कंपनियों को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है, ताकि सरकारी योजनाओं और कार्यों की जानकारी उन्हें उपलब्ध करायी जा सके. कार्यक्रम में मेकॉन लिमिटेड के सीएमडी एके त्यागी ने भी आइटी के व्यापक दायरे पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि देश की जनता को डिजिटल रूप से तैयार करने की आवश्यकता है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके. कार्यक्रम में बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक संजय कुमार, वरीय वैज्ञानिक गीता कठपालिया, आइटी निदेशक उमेश प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version