‘मुहल्ला अस्सी’ विवाद पर सुनवाई 13 को
लखनऊ. इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ पीठ ने विवादास्पद फिल्म ‘मुहल्ला अस्सी’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने के आदेश देने के आग्रहवाली जनहित याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 13 जुलाई तय की है. जस्टिस दिनेश महेश्वरी तथा जस्टिस राकेश श्रीवास्तव की खंडपीठ ने यह आदेश ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ नामक संगठन की याचिका पर सुनवाई […]
लखनऊ. इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ पीठ ने विवादास्पद फिल्म ‘मुहल्ला अस्सी’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने के आदेश देने के आग्रहवाली जनहित याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 13 जुलाई तय की है. जस्टिस दिनेश महेश्वरी तथा जस्टिस राकेश श्रीवास्तव की खंडपीठ ने यह आदेश ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ नामक संगठन की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया. केंद्र सरकार तथा सेंसर बोर्ड के वकील ने अदालत को बताया कि उन्होंने अदालत के आदेशानुसार निर्देश प्राप्त करने के लिए संबंधित पक्षों को सूचित कर दिया है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिल सका है, लिहाजा इसके लिए थोड़ा समय और दे दिया जाये. अदालत ने इस गुजारिश को स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को करने का निर्णय लिया.