आनलाइन दवाई सेवा में बातचीत—लाइफ

ऑनलाइन के माध्यम से दवा मिल रही है तो, इसका लाभ मिलेगा ही. दवा लाने एवं खोजने के झंझट से राहत मिलेगी. कई दवाएं नहीं मिलती हैं. इसके लिए दुकानों का चक्कर लगाना पड़ता है, इसलिए यह सेवा लाभकारी होगी. वरुण ………………जो अकेले रहते हैं इसके लिए यह सेवा बहुत फायदेमंद है. हालांकि नकली दवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 10:04 PM

ऑनलाइन के माध्यम से दवा मिल रही है तो, इसका लाभ मिलेगा ही. दवा लाने एवं खोजने के झंझट से राहत मिलेगी. कई दवाएं नहीं मिलती हैं. इसके लिए दुकानों का चक्कर लगाना पड़ता है, इसलिए यह सेवा लाभकारी होगी. वरुण ………………जो अकेले रहते हैं इसके लिए यह सेवा बहुत फायदेमंद है. हालांकि नकली दवाओं की संभावना रहेगी. एक्सपाइरी दवा के बारे लोगों को जागरूक रहना पड़ेगा. मेरे हिसाब से दवा को दुकान में ही जा कर लेना चाहिए. आजकल अधिकतर दुकान पर छूट मिलती है. संजीव………….क्या कहते हंै आइएमए के अधिकारीडॉक्टर की परची देख कर दवा दी जाती है तो यह अच्छी सेवा है. इससे लोगों को लाभ मिलेगा. छोटे परिवार का प्रचलन है. अधिकतर सदस्य नौकरी पेशा हैं. उनके लिए यह फायदेमंद है. बुजुर्ग जो अकेले रहते हैं वह इसका लाभ उठा सकते हैं. डॉ जेके मित्रा, डिस्ट्रिक आइएमए अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version