पत्रकार की मां को जिंदा जलाया
थानाध्यक्ष व एसआइ पर जलाने का आरोपएसपी ने दोनों को किया निलंबित हिरासत में रखे अपने पति को छुड़ाने गयी थी महिलाबाराबंकी. यूपी के बाराबंकी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कोठी थाने में एक लाख रुपये रिश्वत न देने पर थानाध्यक्ष व एसआइ ने एक पत्रकार की मां के साथ रेप का […]
थानाध्यक्ष व एसआइ पर जलाने का आरोपएसपी ने दोनों को किया निलंबित हिरासत में रखे अपने पति को छुड़ाने गयी थी महिलाबाराबंकी. यूपी के बाराबंकी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कोठी थाने में एक लाख रुपये रिश्वत न देने पर थानाध्यक्ष व एसआइ ने एक पत्रकार की मां के साथ रेप का प्रयास किया और थाना परिसर में ही पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया. महिला से चेन व अंगूठी भी लूटने का आरोप है. महिला का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह थाने में अवैध हिरासत में रखे गये अपने पति को छुड़ाने गयी थी. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है. एसओ कोठी रायसाहब यादव व एसआइ अखिलेश राय को एसपी ने निलंबित कर दिया है.कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा बसंतपुर गांव निवासी रामनरायण द्विवेदी को उसके एक रिश्तेदार पर दर्ज मामले को लेकर पुलिस रविवार सुबह से थाने में हिरासत में रखे थी. सोमवार सुबह रामनरायण द्विवेदी की पत्नी नीतू द्विवेदी (40) थाने पहुंची और एसओ रायसाहब यादव व एसआइ अखिलेश राय से पति को छोड़ने की गुहार लगायी. एसओ व एसआइ ने महिला से उसके पति को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये मांगे. पैसे देने में असमर्थता जताने पर एसओ व एसआइ ने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए रेप का प्रयास किया. महिला ने विरोध किया तो पिटाई कर सोने की चेन व अंगूठी लूटने के बाद एसओ व एसआइ ने उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. थाना परिसर में हुई इस वारदात से हडकंप मच गया.