7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनानी छाये से बाहर निकला बाजार

मुंबई. यूरो जोन की बेलआउट शर्तों को यूनान की जनता द्वारा नकार दिये जाने के शुरुआती झटकों से घरेलू शेयर बाजार संभल गये. अंतिम पहर में लिवाली के समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 115.97 अंक की बढ़त के साथ 28,208.76 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स 27,857.20 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान […]

मुंबई. यूरो जोन की बेलआउट शर्तों को यूनान की जनता द्वारा नकार दिये जाने के शुरुआती झटकों से घरेलू शेयर बाजार संभल गये. अंतिम पहर में लिवाली के समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 115.97 अंक की बढ़त के साथ 28,208.76 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स 27,857.20 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 27,774.80 अंक तक लुढ़क गया. हालांकि, अंतिम पहर चौतरफा लिवाली से यह गिरावट से उबर गया और दिन के उच्च स्तर 28,235.31 अंक पर चला गया. अंत में यह 115.97 अंक की बढ़त लेकर 28,208.76 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी ने भी 8,500 का स्तर फिर से हासिल कर लिया और 37.25 अंक मजबूत होकर 8,522.15 अंक पर बंद हुआ. यूनान के लेनदारों की ओर से पेश किये गये बेलआउट पैकेज को यूनान के मतदाताओं द्वारा जबरदस्त ढंग से खारिज किये जाने से निवेशकों में चिंता घर कर गयी, लेकिन अंतिम पहर में लिवाली समर्थन ने बाजार को संभाल लिया. अन्य एशियाई बाजारों में चीन को छोड़ कर ज्यादातर बाजारों में भारी बिकवाली दबाव दिखा. वहीं, यूरोप के बाजार भी नीचे कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 11 कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें