सब्सिडी छोड़ने वालों को किया गया सम्मानित
तसवीर राज वर्मा की रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वेच्छा से गैस सब्सिडी छोड़ने वाले 12 व्यक्तियों का सम्मान सोमवार को होटल लैंडमार्क में किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अदिति गैस एजेंसी कोकर की ओर से किया गया था. मौके पर उपस्थित इंडियन ऑयल के चीफ एरिया मैनेजर राकेश सरोज ने कहा कि […]
तसवीर राज वर्मा की रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वेच्छा से गैस सब्सिडी छोड़ने वाले 12 व्यक्तियों का सम्मान सोमवार को होटल लैंडमार्क में किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अदिति गैस एजेंसी कोकर की ओर से किया गया था. मौके पर उपस्थित इंडियन ऑयल के चीफ एरिया मैनेजर राकेश सरोज ने कहा कि इन लोगों ने स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ कर समाज को एक संदेश देने की कोशिश की है. इसका इंडियन ऑयल स्वागत करता है. उसी के तहत आज हम इन्हें सम्मानित कर रहे हैं. श्री सरोज ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के सक्षम लोग सब्सिडी छोड़ दें. इससे समाज में एक बेहतर संदेश जायेगा. कार्यक्रम में इंडियन ऑयल की रीना कुमारी, अदिति गैस एजेंसी के उमेश राय, रूपेश, नरेश सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. सम्मानित होने वालों में बिल्डर कुमुद झा, रमेश गोप, सुरेंद्र शर्मा, सीबी चौधरी व अन्य शामिल हैं.