झारखंड में वैदिक गुरुकुल की स्थापना करेगा इस्कॉन
इस्कॉन ने हेवेन ऑन अर्थ प्रोजेक्ट पर सीएम से बात की पहाड़ की चोटी पर शैक्षणिक सह आध्यात्मिक केंद्र बनेगा 50 हजार गायों के साथ वृंदावन केंद्र की स्थापना की जायेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर का आश्रम खोलने का प्रस्ताव रांची : इस्कॉन द्वारा झारखंड में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन महत्व का स्थल एवं वैदिक गुरुकुल विकसित करने का […]
इस्कॉन ने हेवेन ऑन अर्थ प्रोजेक्ट पर सीएम से बात की
पहाड़ की चोटी पर शैक्षणिक सह आध्यात्मिक केंद्र बनेगा
50 हजार गायों के साथ वृंदावन केंद्र की स्थापना की जायेगी
अंतरराष्ट्रीय स्तर का आश्रम खोलने का प्रस्ताव
रांची : इस्कॉन द्वारा झारखंड में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन महत्व का स्थल एवं वैदिक गुरुकुल विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके लिए इस्कॉन से जुड़े 13 आइआइटी के प्रोफेसर एवं एमटेक सन्यासियों ने प्रस्तावित गुरुकुल के बाबत मुख्यमंत्री को जानकारी दी. सीएम ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में इस्कॉन के हेवेन ऑन अर्थ प्रोजेक्ट के स्वामी लक्ष्मीधर बेहरा के नेतृत्व में आये शिष्टमंडल से वार्ता की.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आध्यात्म जीवन को संयम एवं अनुशासन देता है. मनुष्य मात्र भौतिक सुखों का दास है. ज्ञान-विज्ञान के इस युग में आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति झुकाव यह इंगित करता है कि पूरा विश्व शांति, सद्भाव एवं नैतिक अनुशासन का मुरीद है.
बैठक में इस्कॉन के शिष्टमंडल ने तीन पहाडों़ की चोटियों पर क्रमश: शैक्षणिक सह आध्यात्मिक केंद्र, 50 हजार गाय युक्त वृंदावन एवं वेदांत की शिक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय आश्रम गुरुकुल की स्थापना का प्रस्ताव दिया है. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि इसके लिए पतरातू, नेतरहाट, किरीबुरू एवं राजमहल की पहाड़ियों पर स्थलों का अध्ययन कर अन्य मामलों पर विचार किया जाना प्रासंगिक होगा.
बैठक में सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, आइआइटी खड़गपुर के प्रोफेसर स्वामी पवन गोयल, आइआइटी पटना के प्रोफेसर स्वामी रंजन कुमार बेहरा सहित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के स्वामी विपुल अरोड़ा, एनएसयू सिंगापुर के स्वामी हरिकोष कुमार , आइआइटी कानपुर के स्वामी गंगाधर गौरांग दास, स्वामी मधुसूदन मुकुंद दास, स्वामी राघव गोयल, स्वामी सुधीर झिल्लीमुड़ी, स्वामी सौरभ एस, स्वामी चाहत उप्रेति एवं स्वामी सर्वात्मा श्याम दास सहित इस्कॉन के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.