कई घर ध्वस्त किये, हाथियों का झुंड पिपरवार कोयलांचल में

ट्रांसपोर्टिग में व्यवधान पिपरवार : जंगली हाथियों का झुंड रविवार रात से पिपरवार कोयलांचल के पंड़रियाटांड़ जंगल में शरण लिये हुए है. इससे आसपास के कई गांव के लोग दहशत में हैं. झुंड में हाथियों की संख्या 20 से अधिक बतायी जा रही है. रात में कारो पंचायत के बनहे गांव में व सुबह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 6:37 AM
ट्रांसपोर्टिग में व्यवधान
पिपरवार : जंगली हाथियों का झुंड रविवार रात से पिपरवार कोयलांचल के पंड़रियाटांड़ जंगल में शरण लिये हुए है. इससे आसपास के कई गांव के लोग दहशत में हैं. झुंड में हाथियों की संख्या 20 से अधिक बतायी जा रही है. रात में कारो पंचायत के बनहे गांव में व सुबह में हेसाबार गांव में हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. अपराह्न् करीब तीन बजे हाथियों का झुंड राय कोलियरी के उत्तरी ओर ट्रांसपोर्टिंग रोड से करीब 500 मीटर की दूरी तक पहुंच गया. इस बीच सीएचपी/ सीपीपी से बचरा साइडिंग तक कोयला ढुलाई मार्ग के एकदम करीब हाथियों के पहुंच जाने के कारण चालकों ने बीच सड़क पर डंपर खड़े कर दिये हैं.
कोयला ढुलाई ठप हो गयी है. शाम सात बजे हाथियों का झुंड बसंत विहार कॉलोनी के पीछे होते हुए राय रेलवे लाइन के आसपास मौजूद था. इस बीच हाथियों ने बनहे निवासी बुधन राम, रूपलाल राम, सुरेश करमाली, जगदीश करमाली, मुन्ना टाना भगत, बलकु टाना भगत, सहदेव महतो, महादेव महतो, सहदेव गंझू, हेसाबार निवासी दशरथ महतो सहित दो अन्य के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की गुहार लगायी है.
विद्यालय भवन के कमरों को किया क्षतिग्रस्त
अनगड़ा : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय काढ़बुदा में रविवार की रात तीन जंगली हाथी घुस आय़े हाथियों ने विद्यालय के सभी कमरों के दरवाजों को क्षतिग्रस्त कर दिया़ ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे तक हाथी स्कूल के आसपास ही थ़े इसी दौरान कई पेड़ों में लगे कटहल को खाकर व रौंद कर बरबाद कर दिया. हाथियों के आने से ग्रामीण दहशत में हैं उन्होंने वन विभाग से पटाखों एवं सर्च लाइट की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version