बिजली टैरिफ से उपभोक्ताओं को अभी चार माह तक राहत

रांची : झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को अभी नयी बिजली की दर से चार माह तक राहत है. कारण है कि नयी टैरिफ की घोषणा होने में कम से कम चार माह लग जायेंगे. प्रक्रियाओं की वजह से यह विलंब हो रहा है. सूत्रों ने बताया कि वितरण कंपनी द्वारा दी गयी टैरिफ में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 6:44 AM
रांची : झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को अभी नयी बिजली की दर से चार माह तक राहत है. कारण है कि नयी टैरिफ की घोषणा होने में कम से कम चार माह लग जायेंगे. प्रक्रियाओं की वजह से यह विलंब हो रहा है. सूत्रों ने बताया कि वितरण कंपनी द्वारा दी गयी टैरिफ में कई त्रुटियां थी.
जिस पर आयोग ने वितरण कंपनी से जवाब-तलब किया है. जवाब आने के बाद इसकी स्क्रूटनी होगी. इसके बाद ही टैरिफ की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
30 से 40 फीसदी तक है टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव : वितरण कंपनी द्वारा 30 से 40 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें कई त्रुटियां थी. आयोग ने एक-एक विंदु पर वितरण कंपनी से जवाब-तलब किया है. बताया गया कि जुलाई अंत तक आयोग टैरिफ पर आपत्तियां मंगायेगा. इसके बाद जनसुनवाई की जायेगी. सारी प्रक्रियाओं में लगभग चार माह के समय लग जायेंगे. इसके बाद ही टैरिफ की घोषणा की जा सकती है. फिलहाल उपभोक्ताओं को राहत है.

Next Article

Exit mobile version