रेल लाइन व नक्सली घटनाओं पर चिंता
रांची : राज्य में रेल लाइन की देखरेख व उसकी सुरक्षा को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव राजीब गौबा के साथ राज्य के डीजीपी डीके पांडेय, दक्षिण पूर्व रेलवे,पूर्व मध्य रेलवे व पूर्व रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त, डीआरएम व अन्य अधिकारियों ने प्रोजेक्ट भवन में बैठक की. बैठक में हाल के दिनों में राज्य […]
रांची : राज्य में रेल लाइन की देखरेख व उसकी सुरक्षा को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव राजीब गौबा के साथ राज्य के डीजीपी डीके पांडेय, दक्षिण पूर्व रेलवे,पूर्व मध्य रेलवे व पूर्व रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त, डीआरएम व अन्य अधिकारियों ने प्रोजेक्ट भवन में बैठक की. बैठक में हाल के दिनों में राज्य में नक्सली घटनाओं में हुई वृद्धि पर चिंता जतायी गयी. निर्णय लिया गया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए और एहतिहात के कदम उठाये जायेंगे.
रेलवे व राज्य पुलिस के बीच पहले से बेहतर समन्वय बनाने, सूचनाओं के आदान-प्रदान करने समेत अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. राज्य सरकार की ओर से भरोसा दिलाया गया कि राज्य में रेल यात्रियों व उसकी संपत्ति की सुरक्षा में हर संभव कठोर कदम उठाये जायेंगे. बैठक में कहा गया कि धनबाद के सीआइसी सेक्शन में नक्सली गतिविधि बढ़ी है.
इसके लिए रेलकर्मियों से लेकर रेलवे पुलिस तक को सतर्क रहने को कहा गया. साथ ही किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तत्काल अपने वरीय अधिकारियों को सूचित करने को कहा गया. बैठक में रेलवे की ओर से आरपीएफ के जवानों को तैनात करने की बात कही गयी. वहीं रेलवे स्टेशन परिसरों में नये थाने को खोलने के लिए जमीन व भवन बना कर देने के मुद्दे पर भी विचार करने की बात कही गयी.
राज्य पुलिस की ओर से इस संबंध में मुख्य सचिव को एक प्रस्तुतिकरण भी दिखाया गया. दो घंटे तक चली इस बैठक में राज्य पुलिस के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे. वहीं रांची मंडल के डीआरएम दीपक कश्यप, धनबाद व चक्रधरपुर के एडीआरएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.