बोधनारायण माझी पर आरोप गठन

रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अखिल कुमार की अदालत में विधायक सीता सोरेन के पिता बोध नारायण माझी के खिलाफ सोमवार को आरोप गठन हुआ. बोध नारायण माझी 2012 के राज्यसभा चुनाव (रद्द) के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आरोपी हैं. सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत में उनके खिलाफ लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 6:46 AM
रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अखिल कुमार की अदालत में विधायक सीता सोरेन के पिता बोध नारायण माझी के खिलाफ सोमवार को आरोप गठन हुआ. बोध नारायण माझी 2012 के राज्यसभा चुनाव (रद्द) के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आरोपी हैं. सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत में उनके खिलाफ लगे आरोपों को सुनाया गया.
बोधनारायण ने पिछले दिनों डिस्चार्ज पिटीशन दायर किया था. अदालत ने पिटीशन को सुनवाई के बाद रद्द कर दिया था. गौरतलब है कि 2012 के राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल से विधायक सीता सोरेन ने वोट देने के बदले डेढ़ करोड़ रुपये लिये थे. इनमें से एक करोड़ रुपये लेकर बोध नारायण माझी ओडिशा स्थित अपने गांव चले गये थे.
इस मामले में सभी छह आरोपियों के खिलाफ अदालत से सम्मन और वारंट जारी किया गया था. मामले में बोधनारायण माझी फरार चल रहे थे. अदालत में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. गत आठ जून को माझी को भुवनेश्वर (ओडिशा) स्थित उनके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version