एनआरआइ को मारपीट कर सड़क किनारे फेंका
हजारीबाग से रांची पहुंचा था, अपराधियों के चंगुल में फंसा रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेटेलाइट कॉलोनी गेट के पास रविवार की रात एनआरआइ कुणाल सिंह के साथ तीन अपराधियों ने मारपीट की और उसके पास से छह हजार रुपये नकद समेत एटीएम कार्ड और मोबाइल लूट कर फरार हो गये. अपराधियों के हमले […]
हजारीबाग से रांची पहुंचा था, अपराधियों के चंगुल में फंसा
रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेटेलाइट कॉलोनी गेट के पास रविवार की रात एनआरआइ कुणाल सिंह के साथ तीन अपराधियों ने मारपीट की और उसके पास से छह हजार रुपये नकद समेत एटीएम कार्ड और मोबाइल लूट कर फरार हो गये. अपराधियों के हमले में कुणाल बेहोश हो गया था.
अपराधियों ने उसे मृत समझ सेटेलाइट गेट के पास फेंक दिया था. बताया जाता है कि कुणाल हजारीबाग के कोर्रा स्थित देवांगना चौक के पास का रहनेवाला है. सोमवार की सुबह होश आने पर वह जगन्नाथपुर थाना पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करानी चाही. लेकिन मुंशी प्राथमिकी दर्ज करने को तैयार नहीं था.
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी जया राय और हटिया डीएसपी थाना पहुंचे. उसके बाद भुक्तभोगी से घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की शिकायत पर सिटी एसपी ने मुंशी घनश्याम सिंह को निलंबित कर दिया. हटिया डीएसपी आरपी किशोर ने भुक्तभोगी से घटना की जानकारी ली. डीएसपी के अनुसार यह मामला प्रथम दृष्टया संदेहास्पद लग रहा है.
साउथ अफ्रीका में कार्यरत है कुणाल
कुणाल साउथ अफ्रीका के अंगोला में फाइनेंस का काम करता है. रविवार की शाम बस से बूटी मोड़ उतरा. उसके बाद मेन रोड पहुंचा. उसे वर्धमान कंपाउंड में रहनेवाले सीए श्री चौधरी से मिलना था. फोन करने पर पता चला कि वह घर पर नहीं हैं. रात 9.30 बजे उसने मेन रोड में वैगन आर वाले से कहा कि उसे बस स्टैंड छोड़ दे. किराया 200 रुपये में तय हुआ.
कार से थोड़ी दूर आगे जाने पर दो अपराधी और कार में बैठ गये और उसके साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया. जब उसे होश आया तो, वह सेटलाइट गेट के आगे झाड़ी में पड़ा हुआ था. हटिया डीएसपी के अनुसार मेन रोड से बहू बाजार होते हुए उसे सेटेलाइट गेट की ओर लाया गया. इस समय त्योहार होने के कारण रोड में भीड़ भाड़ रहती है. मारपीट करने पर कोई भी जरूर देखता या कराहने की आवाज सुनता.
बहन की शादी में आया था
कुणाल ने पुलिस को बताया कि 19 मई को उसकी बहन की शादी में शामिल होने वह हजारीबाग पहुंचा था. वह डेयरी फार्म खोलने वाला है, इसलिए वह सीए से मिलने रांची पहुंचा था.