मिनिषा लांबा ने बॉयफ्रंेड से विवाह रचाया

मुंबई. अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने यहां अपने बॉयफ्रेंड रियान थाम के साथ विवाह रचा लिया है. आखिरी बार रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में दिखाई दी 30 वर्षीय मिनिषा ने सोमवार को एक निजी समारोह में थाम के साथ विवाह किया. इसमें बस कुछ घनिष्ठ मित्र और परिवार के लोग शामिल हुए.इस खबर को पूजा बेदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 3:03 PM

मुंबई. अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने यहां अपने बॉयफ्रेंड रियान थाम के साथ विवाह रचा लिया है. आखिरी बार रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में दिखाई दी 30 वर्षीय मिनिषा ने सोमवार को एक निजी समारोह में थाम के साथ विवाह किया. इसमें बस कुछ घनिष्ठ मित्र और परिवार के लोग शामिल हुए.इस खबर को पूजा बेदी ने ट्वीटर पर साझा किया. उन्होंने शादीशुदा जोड़े के साथ ली हुई एक सामूहिक तसवीर को ट्वीटर पर साझा किया. यह तसवीर शादी के लंच के दौरान ली गयी है. बेदी ने साथ में लिखा है, ‘एक खुशनुमा पारिवारिक क्षण, मेरे चचेरे भाई रियान थाम और मिनिषा लांबा की हुई शादी के लंच के मौके पर.’ बेदी ने ट्वीटर पर नयी दुल्हन मिनिषा का परिवार मंे स्वागत करते हुए सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दीं.थाम मुंबई के एक नाइटक्लब के मालिक हैं. मिनिषा ने वर्ष 2005 में ‘यहां’ फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की थी और वह ‘हनीमून ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘वैल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में नजर आयी थीं.

Next Article

Exit mobile version