आइआइसीएम श्रमिक संघ का पुनर्गठन
फोटोकांके. आइआइसीएम के हेबीटेट सभागार में मंगलवार को श्रमिक संघ का पुनर्गठन किया गया. संघ से जुडे़ लगभग 80 श्रमिक कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से अजय राय को अध्यक्ष चुना. इनके अलावा मनोज कुमार सिंह को महासचिव, रमेश साहू को कार्यकारी अध्यक्ष, वीर बहादुर सिंह, हिमांशु कुमार दुबे, मगदली कुजूर, सिकंदर खान, मनोज मल्लिक, मो अमीन […]
फोटोकांके. आइआइसीएम के हेबीटेट सभागार में मंगलवार को श्रमिक संघ का पुनर्गठन किया गया. संघ से जुडे़ लगभग 80 श्रमिक कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से अजय राय को अध्यक्ष चुना. इनके अलावा मनोज कुमार सिंह को महासचिव, रमेश साहू को कार्यकारी अध्यक्ष, वीर बहादुर सिंह, हिमांशु कुमार दुबे, मगदली कुजूर, सिकंदर खान, मनोज मल्लिक, मो अमीन को उपाध्यक्ष, नितेश कुमार सिंह को उपसचिव, शिवकुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष, अखय कुमार बहेरा को उप कोषाध्यक्ष, विजय कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, आरके मिश्रा, आलोक झा को मुख्य सदस्य बनाया गया. मौके पर अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आइआइसीएम का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है. पूरे देश के कोल इंडिया से जुडे़ लोगों का आवागमन होता है, लेकिन हाल के कुछ वषार्ें में संस्थान के अंदर स्वार्थ की राजनीति हावी रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कामगारों से संबंधित मामलों को लेकर प्रबंधन व कॉल इंडिया के चेयरमैन से मिल कर बात रखेंगे. इस दौरान दर्जनों महिला व पुरुष कर्मचारी शामिल थे.