ब्याज दर घटने से आवास खरीद बढ़ेगी

मुंबई. ब्याज दर में गिरावट, रोजगार परिदृश्य में सुधार और कम कीमत पर आवास परियोजनाओं की उपलब्धता 2015 में नये खरीदारों द्वारा नयी परिसंपत्ति खरीदने के लिए उत्साहजनक संभावना पेश कर करते हैं. यह बात जाइफिन रिसर्च के सर्वेक्षण में कही गयी. इस सर्वेक्षण में कहा गया कि हाल में मंत्रिमंडल द्वारा रीयल एस्टेट विधेयक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 6:03 PM

मुंबई. ब्याज दर में गिरावट, रोजगार परिदृश्य में सुधार और कम कीमत पर आवास परियोजनाओं की उपलब्धता 2015 में नये खरीदारों द्वारा नयी परिसंपत्ति खरीदने के लिए उत्साहजनक संभावना पेश कर करते हैं. यह बात जाइफिन रिसर्च के सर्वेक्षण में कही गयी. इस सर्वेक्षण में कहा गया कि हाल में मंत्रिमंडल द्वारा रीयल एस्टेट विधेयक (नियमन एवं विकास) को मिली मंजूरी समेत नियामकीय बदलाव से भी घर खरीदने वालों के रुझान में सुधार आयेगा. वृहद विश्लेषण करनेवाली कंपनी ने कहा कि घरेलू खरीदारों के लिए रुझान 2014 के मुकाबले धीरे-धीरे अनुकूल होता जा रहा है. रुझान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. सूचकांक इस साल जून में 43.9 पर रहा, जो 2014 में 30.7 पर था.

Next Article

Exit mobile version