नोट के बदले वोट मामला

तेदेपा विधायक वीरैया न्यायिक हिरासत में हैदराबाद. एक स्थानीय अदालत ने नोट के बदले वोट मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार तेलंगाना के तेदेपा विधायक सांद्रा वेंकट वीरैया को मंगलवार को 21 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस मामले के संबंध में वीरैया से एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 6:03 PM

तेदेपा विधायक वीरैया न्यायिक हिरासत में हैदराबाद. एक स्थानीय अदालत ने नोट के बदले वोट मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार तेलंगाना के तेदेपा विधायक सांद्रा वेंकट वीरैया को मंगलवार को 21 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस मामले के संबंध में वीरैया से एक दिन पूछताछ करने के बाद उन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया था. उन्हें एसीबी के मामलों की विशेष अदालत के सामने मंगलवार को पेश किया गया. हालांकि, बचाव पक्ष ने दलील दी कि वीरैया की गिरफ्तारी गैरकानूनी है और उन्हें रिहा किया जाना चाहिए. लेकिन अदालत ने जांच अधिकारी द्वारा दायर हिरासत रिपोर्ट के आधार पर उन्हें 21 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा.

Next Article

Exit mobile version