महिला बोगी में सफर करना महंगा पड़ा

फोटो : पकड़े गये लोगों को ले जाती पुलिस फोटो : छापामारी करती पुलिस21 यात्री पकड़े गये मुरी. आरपीएफ ने मंगलवार को मुरी स्टेशन पर छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में पटना-हटिया एक्सपे्रस और गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस की महिला बोगी में सफर कर रहे 21 पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:03 PM

फोटो : पकड़े गये लोगों को ले जाती पुलिस फोटो : छापामारी करती पुलिस21 यात्री पकड़े गये मुरी. आरपीएफ ने मंगलवार को मुरी स्टेशन पर छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में पटना-हटिया एक्सपे्रस और गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस की महिला बोगी में सफर कर रहे 21 पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को रांची रेल न्यायालय भेज दिया गया. इधर, छापामारी के दौरान आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक डी यादव को गरवेता से रांची जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में लावारिस हालत में एक बैग मिला. बैग में लैपटॉप सहित कई कागजात थे. छानबीन के क्रम में उन्हें फोन नंबर मिला. उस नंबर पर कॉल करने पर पता चला कि बैग आद्रा पश्चिम बंगाल निवासी साजेन मुरमू का है. सफर के दौरान ट्रेन पुरुलिया स्टेशन पर रुकी थी, तब वह नाश्ता करने के लिए उतरे थे, इसी बीच ट्रेन खुल गयी थी. इधर बैग की जानकारी मिलने पर वे मुरी पहुंचे और आरपीएफ पोस्ट जाकर अपना बैग ले लिया.

Next Article

Exit mobile version