मॉडम जलने से ठप है बैंक के कार्य
फोटो : 1 ग्रामीण बैंक बेड़ो शाखाफोटो : 2 शाखा के अदर बैठे ग्रामीणबेड़ो. झारखंड ग्रामीण बैंक की बेड़ो शाखा में गत 14 जून से बैंक का कामकाज ठप है. इससे बैंक के उपभोक्ता परेशान हैं. बताया जा रहा है कि गत 14 जून को वज्रपात से बैंक के मॉडम सहित कई उपकरण जल गये […]
फोटो : 1 ग्रामीण बैंक बेड़ो शाखाफोटो : 2 शाखा के अदर बैठे ग्रामीणबेड़ो. झारखंड ग्रामीण बैंक की बेड़ो शाखा में गत 14 जून से बैंक का कामकाज ठप है. इससे बैंक के उपभोक्ता परेशान हैं. बताया जा रहा है कि गत 14 जून को वज्रपात से बैंक के मॉडम सहित कई उपकरण जल गये हैं, जिससे बैंक का कार्य ठप पड़ गया है. शाखा प्रबंधक गृजेश कुमार सिन्हा के अनुसार, बैंक मेंं बीएसएनएल की सेवा ली गयी है. क्षतिग्रस्त मॉडम को बदलने के लिए बीएसएनएल एसडीओ को कई बार पत्र लिखा गया. इसके बाद भी इसे आज तक नहीं बदला गया है. उन्होंने बताया कि मॉडम के जल जाने से बैंक में लगे सभी सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया है.