आंदोलन : विभिन्न मांगों को लेकर एकजुट हुए छात्र

कॉलेज में ताला जड़ा (हेडिंग)निदेशक और प्राचार्य ने दिया आश्वासनदो दिन में होगा समस्याओं का समाधानहटिया. विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट में ऑफ टेक्नोलॉजी, तुपुदाना में मंगलवार को छात्रों ने हंगामा किया और कॉलेज के गेट में तालाबंदी कर दी. वे प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे थे. छात्र कॉलेज की व्यवस्था से नाराज थे. कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:03 PM

कॉलेज में ताला जड़ा (हेडिंग)निदेशक और प्राचार्य ने दिया आश्वासनदो दिन में होगा समस्याओं का समाधानहटिया. विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट में ऑफ टेक्नोलॉजी, तुपुदाना में मंगलवार को छात्रों ने हंगामा किया और कॉलेज के गेट में तालाबंदी कर दी. वे प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे थे. छात्र कॉलेज की व्यवस्था से नाराज थे. कॉलेज के छात्र कुंदन कुमार ने बताया कि कॉलेज में प्लेसमेंट की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां न लैब है और न ही ट्रेनिंग की व्यवस्था. छात्रों को कैंपस सेलेक्शन के लिए दूसरे कॉलेज में जाना पड़ता है. इसी तरह नामांकन के समय जो जानकारी छात्रों को दी जाती है, उस तरह की व्यवस्था यहां नहीं मिलती. शिकायत करने जब प्राचार्य के पास जाते हैं, तो छात्रों को भगा दिया जाता है. छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में उनके रहने के लिए हॉस्टल भी नहीं है. वे किराये के घर में रहती हैं. अपनी इन्हीं मांगों को लेकर छात्र दिन के करीब 9:30 बजे कॉलेज परिसर पहुंचे थे. कॉलेज के निदेशक प्रमोद कुमार व प्राचार्य नवलेश कुमार ने दो दिन के भीतर छात्रों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए और अपना आंदोलन अपराह्न करीब दो बजे समाप्त कर दिया.

Next Article

Exit mobile version