संवेदक की लापरवाही से रास्ता बंद, रोष

सड़क पीएमजीएसवाइ से कराया जा रहा है निर्माणफोटो कैप्सन : अमंवा जाने के रास्ते में संवेदक की ओर से फैलायी गयी मिट्टीविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के अमंवा गांव मुख्य पथ से कट गया. गांव के लोग घुटने भर कीचड़ से होकर आवागमन कर रहे हैं. यह सब संवेदक की लापरवाही का कारण है. सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:03 PM

सड़क पीएमजीएसवाइ से कराया जा रहा है निर्माणफोटो कैप्सन : अमंवा जाने के रास्ते में संवेदक की ओर से फैलायी गयी मिट्टीविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के अमंवा गांव मुख्य पथ से कट गया. गांव के लोग घुटने भर कीचड़ से होकर आवागमन कर रहे हैं. यह सब संवेदक की लापरवाही का कारण है. सड़क निर्माण के क्रम में खेत से मिट्टी को उठा कर निर्माण हो रहे पथ पर डाल दी है. जो बारिश में कीचड़ में तब्दील हो गये. इससे लोगों में रोष है. लोग पलामू उपायुक्त से इसकी शिकायत करते हुए संवेदक पर कार्रवाई की मांग करेंगे. जानकारी के अनुसार एनएच 75 स्थित ब्रहमोरिया मुख्य पथ से अमवां गांव तक पथ का निर्माण पीएमजीएसवाइ के तहत कराया जा रहा था. निर्माण के क्रम में पूर्व में बनी सड़क के ऊपर पास के खेत से मिट्टी को खोद कर डाल दिया गया. इस कार्य के लिए संवेदक की ओर से दो जेसीबी लगायी गयी थी. संवेदक की ओर से पूर्व के सभी पथ को मिट्टी से ढक दिया गया. सड़क किसी भी क्षेत्र में विकास का पैमाना होता है. लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण गांव के लोग सिमट कर रह गये हैं. लोगों को आने जाने में काफी कष्ट हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version