बैंक मैनेजर से 10 लाख रुपये लेवी मांगने वाला पीएलएफआइ सदस्य गिरफ्तार
17 सीएलए एक्ट के तहत जा चुका है जेलसंवाददाता, रांची झारखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर अशोक कुमार साहू से 10 लाख रुपये लेवी मांगने व राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में तुपुदाना पुलिस ने पीएलएफआइ के सदस्य थॉमस सोय को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लेवी मांगने […]
17 सीएलए एक्ट के तहत जा चुका है जेलसंवाददाता, रांची झारखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर अशोक कुमार साहू से 10 लाख रुपये लेवी मांगने व राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में तुपुदाना पुलिस ने पीएलएफआइ के सदस्य थॉमस सोय को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लेवी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है. थॉमस को खूंटी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. उसे पांच मई 2014 को मुरहू थाना से 17 सीएलए एक्ट के तहत जेल भेजा गया था. पकड़े गये उग्रवादी को मंगलवार को मीडिया के समक्ष पेश किया गया. मौके पर सिटी एसपी जया राय व हटिया डीएसपी आरपी किशोर व तुपुदाना ओपी प्रभारी अमरदीप मौजूद थे. सिटी एसपी के अनुसार बैंक मैनेजर को थॉमस सोय ने फोन पर धमकी देते हुए 10 लाख रुपये लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी. मामले को लेकर मैनेजर ने तुपुदाना ओपी में गत 17 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाद में तकनीकी शाखा की मदद से मोबाइल नंबर का नाम, पता और कॉल डिटेल निकाला गया. जांच में पता चला कि मोबाइल में लगा सीम मुरहू थाना क्षेत्र के कुड़की निवासी थॉमस सोय का है. उसके बाद टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर थॉमस सोय को गिरफ्तार किया. उसने बताया कि जेल से छूटने के बाद उसने संगठन का काम करना छोड़ दिया है. वह मुरहू से पांच मई 2014 को पकड़ा गया था. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा था.