युवती लिफ्ट मांग कर रोकती थी वाहन, अपराधी लूट लेते थे

रांची व बोकारो पुलिस की संयुक्त कार्रवाई फोटो ट्रैक पर हैसंवाददाता, रांची बरियातू व बोकारो पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चालक को मारपीट कर वाहन लूट लेने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उसमें एक युवती भी शामिल है. उनके पास से लूट का एक बोलेरो भी बरामद किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 9:03 PM

रांची व बोकारो पुलिस की संयुक्त कार्रवाई फोटो ट्रैक पर हैसंवाददाता, रांची बरियातू व बोकारो पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चालक को मारपीट कर वाहन लूट लेने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उसमें एक युवती भी शामिल है. उनके पास से लूट का एक बोलेरो भी बरामद किया है. फिल्मी स्टाइल में ये लोग वाहन लुटते थे. गिरोह में शामिल युवती लिफ्ट मांग कर वाहन रुकवाती थी. उसके बाद उसके गिरोह के अन्य सदस्य पीछे से आ कर वाहन में बैठ जाते थे और चालक को मारपीट कर सुनसान इलाके में फेंक देते थे. गिरोह का सरगना अरमान आसनसोल का निवासी है. उसे गिरफ्तार करने पुलिस टीम आसनसोल गयी है. सिटी एसपी ने बताया कि यह गिरोह झारखंड ,बिहार व बंगाल में वाहन लूट व चोरी करता है. कैसे पकड़े गयेबोकारो निवासी एक व्यक्ति से इस गिरोह ने चास क्षेत्र में इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया. चालक ने बताया कि रांची के बूटी मोड़ के पास से युवती व अपराधी उसके वाहन को कब्जे में किये थे. उसके बाद रांची व बरियातू की पुलिस इस मामले में छानबीन शुरू की. उन्हें पता चला कि एक चोरी का वाहन बूटी मोड़ के पास बेचा जा रहा है. बरियातू थाना का एक सिपाही ग्राहक बन कर वाहन खरीदने के लिए पहुंचा. वहां से दो युवक संजय व एक अन्य को गिरफ्तार किया. उनके निशानदेही पर युवती नीलम को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हो गया.

Next Article

Exit mobile version