तेज करें आधारभूत संरचना निर्माण की गति : मुख्य सचिव

झारखंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की कार्यप्रगति की समीक्षा रांची . मुख्य सचिव राजीव गौबा ने राज्य के समेकित विकास के लिए आधारभूत संरचना निर्माण की गति तेज करने का निर्देश दिया है. झारखंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्रामीण सड़कों, पुल, विद्यालय, अस्पताल आदि का निर्माण एवं मरम्मत तीव्र गति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 9:04 PM

झारखंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की कार्यप्रगति की समीक्षा रांची . मुख्य सचिव राजीव गौबा ने राज्य के समेकित विकास के लिए आधारभूत संरचना निर्माण की गति तेज करने का निर्देश दिया है. झारखंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्रामीण सड़कों, पुल, विद्यालय, अस्पताल आदि का निर्माण एवं मरम्मत तीव्र गति से करने की बात कही. पेयजल एवं विद्युत की सुलभता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बतायी. श्री गौबा ने खरसावां स्थित सिल्क पार्क के विकास कार्य में शिथिलता नहीं बरतने की सलाह दी. मेसो के 14 अस्पतालों एवं 30 विद्यालयों के बेहतर संचालन, रख-रखाव एवं प्रबंधन की दिशा में खास ध्यान देने का निर्देश दिया. पीपीपी मोड पर संचालित निरीक्षण भवन की ओर ध्यान देने के साथ परिसदन के संचालन, रख-रखाव और भोजन की सुविधा को बेहतर करने को कहा. मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यटन परियोजनाओं के विकास के साथ आदित्यपुर स्थित हजारडस वेस्ट मेनेजमेंट फेजिबिलिटी की ओर भी गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को बेहतर बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थानों की कार्यशैली को अपग्रेड किया जाना चाहिए. पीपीपी मोड के आधार पर गेतलसूद एवं चांडिल डैम में इको सह एम्यूजेमेंट पार्क विकसित करने की सलाह दी. नेतरहाट स्थित विशिष्ट अतिथि भवन को बेहतर बनाने तथा मंगोलिया प्वाइंट में लोगों के रहने और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version