…वन विभाग देगा मुआवजा…ओके
डकरा. वन विभाग हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किये गये घरों के बदले मुआवजा देगा. प्रभावित लोग प्रखंड कार्यालय, थाना व वन विभाग कार्यालय में नुकसान की तसवीर और आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन के साथ बैंक एकाउंट नंबर भी देना होगा. मुआवजे की राशि सीधे प्रभावित लोगों के खाते में डाली जायेगी. सीसीएल प्रबंधन चिंतित […]
डकरा. वन विभाग हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किये गये घरों के बदले मुआवजा देगा. प्रभावित लोग प्रखंड कार्यालय, थाना व वन विभाग कार्यालय में नुकसान की तसवीर और आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन के साथ बैंक एकाउंट नंबर भी देना होगा. मुआवजे की राशि सीधे प्रभावित लोगों के खाते में डाली जायेगी. सीसीएल प्रबंधन चिंतित डकरा . खुली कोयला खदानों में हाथियों के झुंड के घुसने से सीसीएल प्रबंधन चिंतित है. प्रबंधन की ओर से बताया गया कि हाथियों का झुंड अगर खदान में उतर जाता है, तो बड़े वाहन व मशीनों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. करंट से हाथियों को भी नुकसान हो सकता है. प्रबंधन ने सुरक्षाकर्मी को सचेत रहने की हिदायत दी है.