यौन शोषण करने वाले जैप के जवान पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों के पास गुहार लगा कर परेशान हो चुकी है पीडि़त युवती रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण और गर्भपात कराने के आरोपी जैप के जवान प्रकाश सुब्बा पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पीडि़ता का कहना है कि वह आरोपी पर कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 9:04 PM

पुलिस अधिकारियों के पास गुहार लगा कर परेशान हो चुकी है पीडि़त युवती रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण और गर्भपात कराने के आरोपी जैप के जवान प्रकाश सुब्बा पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पीडि़ता का कहना है कि वह आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर वरीय अधिकारियों से शिकायत कर थक चुकी है, लेकिन उस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. पीडि़ता के अनुसार आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया था और यौन शोषण किया था. जब वह गर्भवती हो गयी, तो गर्भपात करा दिया. उसके स्वस्थ होने पर आरोपी ने फिर से शादी का झांसा दिया. बाद में शादी से इनकार कर देने पर वह शिकायत लेकर महिला थाना गयी. इसके बाद प्रकाश सुब्बा ने लिखित समझौता किया कि वह पीडि़ता को प्रति माह तीन हजार रुपये देगा और शादी करेगा. बाद में उसने मरवाने की धमकी दी.

Next Article

Exit mobile version