बस की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल
घटना के बाद चालक बस छोड़ भाग, बस जब्त रांची: धुर्वा गोल चक्कर के समीप मंगलवार को स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गये. घटना दिन के लगभग एक बजे की है. घटना के तुरंत बाद घायलों को एंबुलेंस से रिम्स ले जाया गया. बाद […]
घटना के बाद चालक बस छोड़ भाग, बस जब्त रांची: धुर्वा गोल चक्कर के समीप मंगलवार को स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गये. घटना दिन के लगभग एक बजे की है. घटना के तुरंत बाद घायलों को एंबुलेंस से रिम्स ले जाया गया. बाद में उनकी स्थिति गंभीर देख अपोलो ले जाया गया. पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ 133 बटालियन के जवान प्रियंक कुमार और नीरज जायसवाल गोल चक्कर से समीप स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवा कर निकल रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही संत मिखाइल स्कूल की बस ने दोनों को चपेट में ले लिया. घटना के दौरान बस चालक बच्चों को छोड़ कर वापस जा रहा था. घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़ वहां से भाग निकला. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.