बम की धमकी के बाद तुर्किश एयरलाइंस की दिल्ली में आपात लैंडिंग
नयी दिल्ली. बैंकॉक से इस्तांबुल की उड़ान भर रहे टर्किश एयरलाइन्स के एक विमान के वाशरूम के शीशे पर बम की धमकी लिखी होने के बाद विमान को आपात स्थिति में आइजीआइ हवाई अड्डे पर उतारा गया. सीआइएसएफ और बम निरोधक दस्ते एयरबस 330 विमान में विस्फोटकों की जांच कर रहे हैं. उड़ान संख्या टीकेअ-65 […]
नयी दिल्ली. बैंकॉक से इस्तांबुल की उड़ान भर रहे टर्किश एयरलाइन्स के एक विमान के वाशरूम के शीशे पर बम की धमकी लिखी होने के बाद विमान को आपात स्थिति में आइजीआइ हवाई अड्डे पर उतारा गया. सीआइएसएफ और बम निरोधक दस्ते एयरबस 330 विमान में विस्फोटकों की जांच कर रहे हैं. उड़ान संख्या टीकेअ-65 के पायलट को विमान के एक वाशरूम के शीशे पर लिपस्टिक से जहाज में बम रखे होने की धमकी लिखी होने की जानकारी दी गयी. इसके बाद इसे आपात स्थिति में उतारने की मंजूरी मांगी गयी. यह विमान दोपहर 1:41 बजे सुरक्षित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और अग्निशमन वाहन को अलर्ट कर दिया गया. यात्रियों को उतार कर विमान में जांच की गयी. बम की धमकी फर्जी लगती है. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडों अपने खोजी कुत्तों के साथ तैयार हैं.’केबिन में कोई विस्फोटक नहीं मिला. मालवाहक हिस्से की जांच की जा रही है.महेश शर्मा, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री