रुपये की तेजी थमी, छह पैसे गिरा
मुंबई. रुपये में पांच दिन से जारी तेजी थम गयी. विदेशों में मजबूती की धारणा के बीच बैंकों और आयातकों की ताजा डॉलर मांग से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे गिर कर 63.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में डॉलर […]
मुंबई. रुपये में पांच दिन से जारी तेजी थम गयी. विदेशों में मजबूती की धारणा के बीच बैंकों और आयातकों की ताजा डॉलर मांग से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे गिर कर 63.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती तथा स्थानीय शेयर बाजार में नीरस कारोबार से रुपये में गिरावट आयी. यूनान के वित्तीय संकट और दिन के उत्तरार्द्ध में बहुप्रतीक्षित यूरो क्षेत्र के शिखर सम्मेलन के बीच डॉलर अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में एक माह के उच्च स्तर तक चढ़ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में निर्यातकों की सतत डॉलर बिकवाली से स्थानीय मुद्रा 63.30 रुपये प्रति डॉलर पर काफी मजबूत खुली, लेकिन अचानक इसमें उतार-चढ़ाव आया और मुख्यत: तेल रिफाइनिंग कंपनियों जैसे आयातकों की भारी डॉलर मांग और स्थानीय शेयर बाजार में देर से आयी गिरावट के कारण यह 63.4825 रुपये प्रति डॉलर के दिन के निम्नतम स्तर को छू गया. अंत में यह छह पैसे अथवा 0.09 प्रतिशत की गिरावट प्रदर्शित करता हुआ 63.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विगत पांच सत्रों में रुपया 44 पैसे अथवा 0.69 प्रतिशत मजबूत हो गया और दो माह के उच्चतम स्तर को छू गया.