एसएम भारत में करेगी 200 करोड़ रुपये निवेश

मुंबई. लाइफस्टाइल उत्पाद ब्रांड स्विस मिलिटरी (एसएम) 200 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है. वह अगले दो साल में 4,000 नय स्टोर्स खोलेगी. तीस करोड़ डॉलर की कंपनी का परिचालन 26 देशों में है, जबकि उसके ब्रांड 40 देशों के बाजारों में मौजूद हैं. कंपनी ने 2010 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 9:04 PM

मुंबई. लाइफस्टाइल उत्पाद ब्रांड स्विस मिलिटरी (एसएम) 200 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है. वह अगले दो साल में 4,000 नय स्टोर्स खोलेगी. तीस करोड़ डॉलर की कंपनी का परिचालन 26 देशों में है, जबकि उसके ब्रांड 40 देशों के बाजारों में मौजूद हैं. कंपनी ने 2010 में भारत में परिचालन शुरू किया. स्विस मिलिटरी वर्ल्डवाइड के प्रबंध निदेशक अनुज साहनी ने कहा कि हम नवंबर में भारतीय परिचालन के विस्तार का तीसरा चरण शुरू करेंगे, जिसमें खुदरा स्टोर्स व फ्रैंचाइजी परिचालन शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version