सिटी के लिए :::पत्नी को दो साल से कमरे में बंद रखा था
दो साल से कमरे में बंद थी महिला07 बोक 18 – फरियाद सुनाती शबनम खातून 07 बोक 19 – दो साल से बंद महिला से बात करती आयोग की अध्यक्ष – रेलकर्मी गुलशन लकड़ा ने अपनी पत्नी को रखा था कमरे में बंद – महिला आयोग की अध्यक्ष ने ओपेन कोर्ट में की मामलों की […]
दो साल से कमरे में बंद थी महिला07 बोक 18 – फरियाद सुनाती शबनम खातून 07 बोक 19 – दो साल से बंद महिला से बात करती आयोग की अध्यक्ष – रेलकर्मी गुलशन लकड़ा ने अपनी पत्नी को रखा था कमरे में बंद – महिला आयोग की अध्यक्ष ने ओपेन कोर्ट में की मामलों की सुनवाई 07 बोक 20 – महुआ मांजी से मिलती सोनाली बोकारो. संवाददाता,बोकारो महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने मंगलवार को बोकारो परिसदन में ओपेन कोर्ट में कई मामलों की सुनवाई की. इसमें कुल 35 मामलों की सुनवाई हुई. इस दौरान चर्चित तेजाब कांड पीडि़ता सोनाली मुखर्जी भी महिला आयोग की अध्यक्ष से मिली और न्याय की गुहार लगायी. सोनाली ने बताया कि राष्ट्रीय व राज्य महिला आयोग से केवल उसे मोरल रिपोर्ट मिली है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. मैंने कार्रवाई के लिए आयोग से आग्रह किया है.