फोटो राज वर्मा कीसंवाददाता,रांची अपर बाजार के कार्ट सराय रोड (बकरी बाजार के समीप) स्थित द्वारकादास, मंगलचंद दुकान को खाली कराने के लिए हरगोविंद सिंह, अमरजीत सिंह गिरधर,अनूप गिरधर, किशन गिरधर, राकेश गिरधर व अन्य लोग आये और दुकान के संचालक राकेश झुनझुनवाला के साथ हाथापाई की. मारपीट की सूचना पर अपर बाजार के कई दुकानदार वहां जमा हो गये और दुकान खाली कराने का विरोध किया. दुकान खाली कराने की सूचना पर वहां पहुंचे राकेश झुनझुनवालाऔर उनके संबंधी अर्जुन जालान व पवन झुनझुनवाला के साथ भी हाथापाई की. जब दुकानदारों ने विरोध किया तो दुकान खाली कराने आये लोगों के साथ आये नाजिर ने कोर्ट नोटिस दिखाया. इस संबंध राकेश झुनझुनवाला और अर्जुन जालान ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पवन झुनझुनवाला ने सिटी एसपी को लिखित शिकायत की है. राकेश झुनझुनवाला ने बताया कि वह 70-80 वर्षों से उनके परिवार के लोग अपर बाजार में दुकान चला रहे हैं. पहले यह दुकान कोलकाता के एक व्यक्ति का था. बाद में उन्होंने हरगोविंद सिंह को दुकान बेच दी. उसके बाद हरगोविंद सिंह, राकेश झुनझुनवाला से दुकान का भाड़ा लेने लगे. उनके पास भाड़ा की रसीद भी है. पहले वहां राकेश झुनझुनवाला की दो दुकान था, लेकिन हरगोविंद सिंह ने एक दुकान उनसे ले लिया था और अब दूसरी दुकान भी जबरन लेना चाह रहे हैं.
जबरन दुकान खाली कराने का प्रयास, हंगामा
फोटो राज वर्मा कीसंवाददाता,रांची अपर बाजार के कार्ट सराय रोड (बकरी बाजार के समीप) स्थित द्वारकादास, मंगलचंद दुकान को खाली कराने के लिए हरगोविंद सिंह, अमरजीत सिंह गिरधर,अनूप गिरधर, किशन गिरधर, राकेश गिरधर व अन्य लोग आये और दुकान के संचालक राकेश झुनझुनवाला के साथ हाथापाई की. मारपीट की सूचना पर अपर बाजार के कई […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है