टुंपा की मदद को आगे आये संजय सेठ
रांची : सुरीली आवाज की धनी नेत्रहीन टुंपा को भाजपा नेता संजय सेठ ने मदद की पेशकश की है. उन्होने मंगलवार को बृजकिशोर ब्लाइंड स्कूल जाकर टुंपा से मुलाकात की. उसके गाने सुन कर मदद करने का फैसला किया. श्री सेठ ने कहा कि टुंपा के इलाज, शिक्षा और ट्रेनिंग सहित अन्य सभी खर्चों का […]
रांची : सुरीली आवाज की धनी नेत्रहीन टुंपा को भाजपा नेता संजय सेठ ने मदद की पेशकश की है. उन्होने मंगलवार को बृजकिशोर ब्लाइंड स्कूल जाकर टुंपा से मुलाकात की. उसके गाने सुन कर मदद करने का फैसला किया. श्री सेठ ने कहा कि टुंपा के इलाज, शिक्षा और ट्रेनिंग सहित अन्य सभी खर्चों का वहन करेंगे. उसे पहचान दिलाने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे. श्री सेठ आठ जुलाई को शाम चार बजे टुंपा की आंख की जांच चिकित्सक से करायेंगे. उन्होंने स्कूल की प्राचार्य की सराहना भी की. इस स्कूल में इस प्रकार की 38 बच्चियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. टुंपा ने श्री सेठ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने की इच्छा जाहिर की.