ललित मोदी का समन वापस मिला : इडी
वकील ने खारिज किया दावा मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार को कहा कि ललित मोदी के वकील ने इडी द्वारा पूर्व आइपीएल प्रमुख से तीन हफ्तों में उसके सामने पेश होने के लिए कहनेवाला समन वापस करते हुए कहा है कि वह इसे लेने के लिए अधिकृत नहीं हैं. मोदी का प्रतिनिधित्व करनेवाले मुंबई […]
वकील ने खारिज किया दावा मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार को कहा कि ललित मोदी के वकील ने इडी द्वारा पूर्व आइपीएल प्रमुख से तीन हफ्तों में उसके सामने पेश होने के लिए कहनेवाला समन वापस करते हुए कहा है कि वह इसे लेने के लिए अधिकृत नहीं हैं. मोदी का प्रतिनिधित्व करनेवाले मुंबई के अधिवक्ता महमूद एम आब्दी ने हालांकि कहा कि उन्हें इस तरह का कोई समन नहीं मिला है. आब्दी ने केंद्रीय एजेंसी के दावे को खारिज करते हुए कहा, इडी के पास ललित मोदी का ब्रिटेन का पता है. उन्हें कानूनी प्रक्रिया के अनुसार समन उन्हें देना चाहिए. केंद्रीय एजेंसी ने यहां दर्ज धन शोधन मामले में बीते शुक्रवार को ललित को समन जारी करते हुए ललित से तीन हफ्तांे में उसके कार्यालय पर उपस्थित होने को कहा था.