बिहार के 22 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया
जयपुर. राजस्थान पुलिस और मानव तस्करी यूनिट की टीम की संयुक्त कार्रवाई में मदीना कालोनी स्थित एक मकान से चूड़ी बनाने के काम में लगे बिहार के 22 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. जयपुर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) डा राहुल जैन ने बताया कि झोटवाड़ा क्षेत्र में नाबालिग बच्चों से चूड़ी बनवाने की सूचना मिलने […]
जयपुर. राजस्थान पुलिस और मानव तस्करी यूनिट की टीम की संयुक्त कार्रवाई में मदीना कालोनी स्थित एक मकान से चूड़ी बनाने के काम में लगे बिहार के 22 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. जयपुर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) डा राहुल जैन ने बताया कि झोटवाड़ा क्षेत्र में नाबालिग बच्चों से चूड़ी बनवाने की सूचना मिलने पर ‘आपरेशन मुस्कान’ के तहत मदीना कालोनी के मकान में छापा मार कर बिहार के 22 बाल श्रमिकों मुक्त कराया गया. सभी की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच की है. मौके पर बिहार निवासी तीन अपराधियों मोहम्मद अरमान अंसारी (22), रवींद्र चौधरी (21) और मोहम्मद खालिद (22) को गिरफ्तार किया गया. सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द कर दिया गया है. पकड़े गये अभियुक्तों से बच्चों के बारे में पूछताछ की जा रही है.