जांच में पुलिस कोे एकाउं ट में मिले 1.52 लाख

रांची: हजारीबाग के कोर्रा निवासी एनआइआर कुणाल सिंह के साथ मारपीट के बाद हुई लूटपाट की घटना को लेकर जगन्नाथपुर थाना में दर्ज मामले की जांच मंगलवार को जमादार सुबोध मरांडी ने की. एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार घटना को लेकर गत सोमवार को कुणाल सिंह ने बताया था कि उसे रविवार की रात करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 11:04 PM

रांची: हजारीबाग के कोर्रा निवासी एनआइआर कुणाल सिंह के साथ मारपीट के बाद हुई लूटपाट की घटना को लेकर जगन्नाथपुर थाना में दर्ज मामले की जांच मंगलवार को जमादार सुबोध मरांडी ने की. एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार घटना को लेकर गत सोमवार को कुणाल सिंह ने बताया था कि उसे रविवार की रात करीब नौ बजे विशाल मेगा पार्ट के पास एक युवक ने कार में लिफ्ट दिया था. इसके कुछ ही देर रात कार में दो अन्य लोग सवार हो गये. बाद में तीनों कुणाल के साथ मारपीट कर उसे सेटेलाइट चौक पर छोड़ दिया और कुणाल के एटीएम से छह हजार निकला लिये. एसएसपी के अनुसार घटन की जांच में पुलिस को कुछ अन्य तथ्य मिले है. एसएसपी के अनुसार कुणाल का कहना था कि उसके एकाउंट में सिर्फ छह हजार रुपये थे. लेकिन जांच में पता चला है कि कुणाल के एकाउंट में 1.52 लाख हैं. इसके साथ ही यह भी पता चला कि एटीएम से रुपये गत पांच जुलाई को करीब 7.32 बजे हुई है. इस तरह कुणाल द्वारा बताया गया घटना के समय से पहले से उसके एकाउंट से रुपये की निकासी हो चुकी थी. पुलिस को कुछ अन्य बिंदुओं पर पर संदेह है. इसलिए पुलिस पूरे मामले की जांच गहराई से कर रही है. मारपीट के बाद अपराधियों ने एटीएम लेकर छह हजार रुपये निकाल लिये थे और एटीएम में छह हजार रुपये ही थे. लेकिन जांच में पुलिस को पता चला है कि पांच जुलाई को शाम 7.32 बजे एटीएम से रुपये की निकासी हुई है.

Next Article

Exit mobile version