रांची : चुटिया निवासी शैल झा के गले से मंगलवार को बाइकर्स चेन छीन फरार हो गये. घटना कडरू स्थित लिटिल हार्ट स्कूल के सामने घटी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना मंगलवार सुबह नौ बजे की है. भुक्तभोगी के अनुसार वह अपनी नातिनी को छोड़ने स्कूल जा रही थी.
स्कूल से पहले ही बाइक से दो युवक आये और गले से चेन खींच फरार हो गये. चेन छिनने के बाद महिला चिल्लायी लेकिन अपराधी फरार हो गये. इधर, कडरू के ओल्ड एजी कॉलोनी में भी मंगलवार की सुबह मार्निग वॉक से लौट रही महिला से बाइकर्स चेन छीन फरार हो गये. घटना सुबह करीब 7.30 बजे की है. महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन अपराधी फरार होने में सफल रहे. हालांकि इस महिला ने पुलिस को सूचना नहीं दी है.