जालसाजी कर 20 लाख का लिया मुआवजा
रांची : बिरसा मुंडा विमानपत्तन विस्तारीकरण के लिए अजिर्त भूमि पर जालसाजी कर 20 लाख मुआवजा लेने वाले दीपक कुमार वर्मा एवं अजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. दोनों के खिलाफ भादवि की धारा 420 व 120(बी) के तहत मामला दर्ज होगा. भू-अजर्न पदाधिकारी सुरजीत सिंह ने इस संबंध में उपायुक्त के आदेश के […]
रांची : बिरसा मुंडा विमानपत्तन विस्तारीकरण के लिए अजिर्त भूमि पर जालसाजी कर 20 लाख मुआवजा लेने वाले दीपक कुमार वर्मा एवं अजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. दोनों के खिलाफ भादवि की धारा 420 व 120(बी) के तहत मामला दर्ज होगा.
भू-अजर्न पदाधिकारी सुरजीत सिंह ने इस संबंध में उपायुक्त के आदेश के आलोक में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को कार्रवाई करने को कहा है. पत्र में भू-अजर्न पदाधिकारी ने दीपक वर्मा व अजय पर धोखाधड़ी, षड़यंत्र व जानबूझ कर तथ्यों को छिपाने और सरकारी धन की बरबादी का भी आरोप लगाया है.
यही नहीं, 25 जून को दीपक वर्मा ने लिखित रूप से स्वीकार किया कि दो माह के अंदर पांच लाख रुपये की राशि ब्याज समेत कार्यालय को जमा करा देंगे लेकिन, उन्होंने आज तक राशि जमा नहीं की है. जिसे गंभीरता से लेते हुए उक्त कार्रवाई की गयी है.