मुआवजा घोटाले की जांच की फाइल गृह सचिव को भेजी गयी
रांची : धनबाद मुआवजा घोटाले की जांच की फाइल भू राजस्व विभाग ने गृह सचिव व मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के सचिव एनएन पांडेय को भेज दी है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद मुआवजा घोटाले की जांच निगरानी से कराने का आदेश दिया था. धनबाद में रिंग रोड, आइएसएम विस्तारीकरण और […]
रांची : धनबाद मुआवजा घोटाले की जांच की फाइल भू राजस्व विभाग ने गृह सचिव व मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के सचिव एनएन पांडेय को भेज दी है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद मुआवजा घोटाले की जांच निगरानी से कराने का आदेश दिया था.
धनबाद में रिंग रोड, आइएसएम विस्तारीकरण और झरिया विकास प्राधिकार के लिए जमीन अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. आदिवासियों के मुआवजा का पैसा भी बिचौलिया हड़प गये हैं.