अब कलाकार कर सकते हैं कलाकृतियों की ऑनलाइन नीलामी
नयी दिल्ली. भारत की लोक एवं आदिवासी कला, आधुनिक एवं समकालीन कला, एसएच रजा जैसे दिग्गज कलाकारों की कलाकृतियां हों या अमिताभ बच्चन एवं राजकपूर जैसे सितारों से जुड़ी यादगार इन्हें आजकल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्टोरीएलटीडी डॉट कॉम सबके लिए मुहैया करा रहा है. अब इस वेबसाइट ने एक नयी सेवा शुरू की है. इस […]
नयी दिल्ली. भारत की लोक एवं आदिवासी कला, आधुनिक एवं समकालीन कला, एसएच रजा जैसे दिग्गज कलाकारों की कलाकृतियां हों या अमिताभ बच्चन एवं राजकपूर जैसे सितारों से जुड़ी यादगार इन्हें आजकल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्टोरीएलटीडी डॉट कॉम सबके लिए मुहैया करा रहा है. अब इस वेबसाइट ने एक नयी सेवा शुरू की है. इस महीने से यह हर हफ्ते कलाकृतियों की नीलामी शुरू होगी, जिसकी कीमत 1575 रुपये से शुरू होगी. इस सेवा के तहत आधुनिक एवं समकालीन कलाकृतियां, पारंपरिक लोक एवं आदिवासी कलाएं, प्राचीन वस्तुएं और पुरानी फिल्मों के पोस्टर इत्यादि को हर सप्ताह ‘गैर-आरक्षित’ नीलामी के लिए उपलब्ध कराया जायेगा.