एजेंसियां, नयी दिल्लीइंटेल ने भारत में एक ऐसी डिवाइस लांच की है, जो आपके टेलीविजन को कंप्यूटर में बदल देगा. इस डिवाइस का नाम है कंप्यूट स्टिक और इसे आप ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट और इंटेल टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स के फिजिकल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इस स्टिक का विंडोज वर्जन फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि लाइनक्स वर्जन की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है. 1.83 गीगाहर्ट्ज इंटेल ऐटम क्वाड-कोर प्रोसेसर वाली कंप्यूट स्टिक एचडीएमआइ पोर्ट वाले किसी भी डिस्प्ले या मॉनिटर को फुली फंक्शनल कंप्यूटर में बदल सकती है.इंटेल ने भारत में इस डिवाइस के दो वेरिएंट्स लांच किये हैं. यूजर्स चाहें तो पहला वेरिएंट चुन सकते हैं जिसमें विंडोज 8.1 और बिंग प्री इंस्टॉल्ड हैं, साथ में 32 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम है या फिर दूसरा लाइनक्स वेरिएंट चुन सकते हैं जिसमें उबंतु 14.04 ऑपरेटिंग सिस्टम, 8 जीबी स्टोरेज और 1 जीबी रैम है. दोनों डिवाइसेज में वाइ-फाइ (802.11 बीजीएन) और ब्लूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी ऑप्शंस हैं. यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक माइक्र ोएसडी कार्ड स्लॉट भी है. इस डिवाइस से वायरलेस कीबोर्ड्स और माउस को ब्लूटूथ के जरिये कनेक्ट किया जा सकता है.
टीवी को कंप्यूटर में बदलेगा इंटेल कंप्यूट स्टिक
एजेंसियां, नयी दिल्लीइंटेल ने भारत में एक ऐसी डिवाइस लांच की है, जो आपके टेलीविजन को कंप्यूटर में बदल देगा. इस डिवाइस का नाम है कंप्यूट स्टिक और इसे आप ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट और इंटेल टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स के फिजिकल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इस स्टिक का विंडोज वर्जन फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में उपलब्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement