22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला ड्रॉ, 10 ने जीते इनाम

प्रभात खबर द्वारा आयोजित खरीदारी उत्सव का पहला डेली ड्रॉ गुरुवार को निकाला गया. बिग शॉप में हुए इस ड्रॉ में 10 लोगों ने इनाम जीते. प्रतिष्ठान के संचालक विजय जैन, राजेंद्र जैन, एस मार्ट के सुभाष वर्मा समेत अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे. ग्राहकों ने ड्रॉ के कूपन निकाले. यहां करें खरीदारी […]

प्रभात खबर द्वारा आयोजित खरीदारी उत्सव का पहला डेली ड्रॉ गुरुवार को निकाला गया. बिग शॉप में हुए इस ड्रॉ में 10 लोगों ने इनाम जीते. प्रतिष्ठान के संचालक विजय जैन, राजेंद्र जैन, एस मार्ट के सुभाष वर्मा समेत अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे. ग्राहकों ने ड्रॉ के कूपन निकाले.

यहां करें खरीदारी

वूल हाउस, बीणा वस्त्रलय, बिग शॉप, शुभ जेम्स, काया सलून, क्राफ्ट, कुंदन ज्वेलर्स, सोनी सेंटर, ज्वेल इंडिया, मनपुरिया फर्नीचर, तिरूपति ज्वेलर्स, तेज कंप्यूटर, यूरो किचन, पर्ल हाउस, अलंकार, द रेमंड शॉप, ग्रीन इस्टेट, प्लानेट फैशन, गुप्ता ज्वेलर्स, छोटा भीम, वीएलसीसी, कावेरी रेस्तरां, फस्र्ट क्राई, कमालिया सेल्स, एस मार्ट, पॉल ऑप्टिशियन.

जम कर हो रही है खरीदारी

इंजन सरसों तेल के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया है. इस योजना में शामिल दुकानों से लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं, जिन्हें कूपन दिये जा रहे हैं. कूपन वहां बने बॉक्स में डालने के बाद ग्राहक इनाम जीतने के हकदार बन रहे हैं. इनाम में ज्वेलरी, एलसीडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवेन, डीवीडी, डिजीटल कैमरा, मोबाइल आदि शामिल हैं. योजना 10 नवंबर तक चलेगी. स्वास्तिक टीवीएस भी विशेष सहयोगी है.

साप्ताहिक ड्रॉ व मेगा ड्रॉ भी

साप्ताहिक चार ड्रा : 22 इंच एलसीडी, डिजिटल कैमरा, डीवीडी प्लेयर, राइस कुकर, टोस्टर, टी सेट, सैंडविच मेकर, इलेक्ट्रिक कैटल, सर्विग बॉल व वॉल क्लाक.

एक मेगा ड्रा : ज्वेलरी सेट, बाइक, 32 इंच एलसीडी, 190 लीटर की फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवेन, डीवीडी प्लेयर, इंडक्शन कुकर के साथ सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच इलेक्ट्रिक आयरन व पांच फ्राइ पैन भी दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें