सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई
इटकी. इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला के सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक महेंद्र धोबी को आरोग्यशाला से बुधवार को विदाई दी गयी. आरोग्यशाला के मनोविनोद भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान लिपिक द्वारा कर्मचारी हित में किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी व उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर आरोग्यशाला के उपाधीक्षक डॉ शंकर रंजन जमादार, […]
इटकी. इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला के सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक महेंद्र धोबी को आरोग्यशाला से बुधवार को विदाई दी गयी. आरोग्यशाला के मनोविनोद भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान लिपिक द्वारा कर्मचारी हित में किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी व उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर आरोग्यशाला के उपाधीक्षक डॉ शंकर रंजन जमादार, लोदरो लोहार व मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.