कल्याणरमण बने राष्ट्रीय आवास बैंक के एमडी
नयी दिल्ली. सरकार ने अपनी तरह की पहली पहल में निजी क्षेत्र के कार्यकारी श्रीराम कल्याणरमण को राष्ट्रीय आवास बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बनाया. वित्त मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कल्याणरमण की आवास वित्त क्षेत्र में नियुक्ति अपने आपमें अनूठी है क्योंकि वह निजी क्षेत्र के पहले व्यक्ति […]
नयी दिल्ली. सरकार ने अपनी तरह की पहली पहल में निजी क्षेत्र के कार्यकारी श्रीराम कल्याणरमण को राष्ट्रीय आवास बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बनाया. वित्त मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कल्याणरमण की आवास वित्त क्षेत्र में नियुक्ति अपने आपमें अनूठी है क्योंकि वह निजी क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं जो सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थान के प्रमुख होंगे. फिलहाल कल्याणरमण एक्विफैक्स क्रेडिट इन्फार्मेशन सर्विसेज के निदेशक (कारोबार विकास) हैं. बयान में कहा गया कि उनकी नियुक्ति प्रभार संभालने से लेकर पांच साल के लिए है. कल्याणरमण एक्विफैक्स से जुड़ने से पहले ड्यूश बैंक इंडिया में थे.