भाग्य का फैसला आज
रांचीः रांची विवि सीनेट के लिए शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि का चुनाव तीन अक्तूबर को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कुल 438 शिक्षकों में से 405 शिक्षकों ने वोट डाला, जबकि कुल 1102 कर्मचारियों में से 1036 कर्मचारियों ने वोट डाला. शिक्षकों का वोट प्रतिशत 92.47 व कर्मचारियों का वोट प्रतिशत 94.01 प्रतिशत रहा. सुबह 10 […]
रांचीः रांची विवि सीनेट के लिए शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि का चुनाव तीन अक्तूबर को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कुल 438 शिक्षकों में से 405 शिक्षकों ने वोट डाला, जबकि कुल 1102 कर्मचारियों में से 1036 कर्मचारियों ने वोट डाला. शिक्षकों का वोट प्रतिशत 92.47 व कर्मचारियों का वोट प्रतिशत 94.01 प्रतिशत रहा. सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ. कर्मचारियों के बूथ पर सुबह से ही भीड़ देखी गयी, जबकि शिक्षकों के बूथ पर आरंभ में इक्का-दुक्का शिक्षक ही वोट डालने पहुंचे.
हालांकि 11 बजे के बाद सभी बूथ पर वोट देनेवाले शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या बढ़ने लगी. दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ. विवि मुख्यालय में कर्मचारी प्रत्याशी बूथ के पास ही कुरसी पर बैठ कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वोटरों से अपील कर रहे थे. 33 शिक्षक व छह कर्मचारी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब चार अक्तूबर को होगा.
देर शाम तक सिमडेगा सहित सभी जगहों से मतपेटी पहुंच गयी. चार अक्तूबर को बेसिक साइंस भवन, मोरहाबादी स्थित पीजी भौतिकी विभाग के हॉल में मतगणना होगी. आरंभ से चुनाव कराने की मांग करने वाले सिंडिकेट के पूर्व सदस्य डॉ एएम तिवारी ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने पर विवि प्रशासन को बधाई दी है.